Vivo X200 स्मार्टफोन 2024: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा क्वालिटी, बैटरी लाइफ और कीमत की पूरी जानकारी Vivo x200 specifications Vivo x200 को लेकर खबरें आ रही है कि यह फोन 12 December को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा ऐसे में कस्टमर्स बहुत बेचैनी है यह जानने को की vivo 200x specifications और vivo 200x price in india. मिली जानकारी के हिसाब से इसके कई सारे फीचर्स लीक भी हुए है जैसे कि 50-मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। ,5800 mAh बैटरी मिलेगी । ऐसे और भी कई features शामिल है । Vivo x200 Display इस फोन में 6.67-इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रभावशाली 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ इसके साथ डिसप्ले में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और साथ ही में ये फोन वाटर प्रूफ भी है जो इस फोन को और भी खास बनती है जो किसी भी कंडीशन के लिए best होता है। Vivo x200 Camera Vivo x200 में camera की बात की जाए तो ...
True World55 Blogs brings you the latest updates on finance, technology, new gadgets, and phone launches. Easy-to-read posts and reviews to keep you informed and ahead.